उत्तर प्रदेश

यूपी: लगातार 3 अगस्त तक बारिश के संकेत, मौसम विभाग ने बताया…

25 व 26 जुलाई को ब्रेक लेकर 27 से फिर मानसून सक्रिय होगा। हालांकि, अगले दो दिनों में मौसम सुहाना बना रहेगा और छिटपुट बरसात भी होगी। इधर, रविवार को सुबह से शाम तक बारिश के आसार बने रहे, लेकिन बरसात नहीं हुई। हालांकि, ठंडी हवाएं खुशनुमा मौसम का अहसास कराती रहीं।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून टर्फ अपनी सामान्य पोजीशन से इस वक्त दक्षिण की तरफ है। इस कारण मध्य भारत में तेज बरसात हो रही है। 27 जुलाई से फिर से टर्फ की स्थिति बदलेगी और ये उत्तर की तरफ होगा। इसके बाद तीन अगस्त तक लगातार बारिश के संकेत मिल रहे हैं।

ऐसा नहीं है कि ब्रेक की अवधि में बरसात नहीं होगी। बारिश होगी, लेकिन कहीं-कहीं और थोड़ी बहुत। वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉ. सीएम नौटियाल के मुताबिक, सप्ताहांत में मानसून जोर पकड़ेगा। 27 को कहीं-कहीं बारिश होगी, लेकिन ज्यादा जगह पर नहीं। मानसून 28 से रफ्तार पकड़ेगा।

रविवार को बारिश तो नहीं हुई, लेकिन पारा लगातार दूसरे दिन 35 डिग्री से कम बना रहा। पारा गिरने के कारण घरों में एसी की जरूरत कम महसूस हुई। छुट्टी का दिन होने के कारण शहर के लोग बड़ी संख्या में घूमने निकले।

Related Articles

Back to top button