अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह मां बनने के इस सफर को अपने काम के बीच में नहीं आने देंगी। काम की तरफ अपने जज्बे के कारण इस दिनों वह लगातार अपने प्रोजेक्ट्स को पूरी मेहनत और डेडिकेशन के साथ पूरा करने में लगी हुई । बीते दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग करके भारत लौटीं आलिया ने आते ही रणवीर सिंह के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर काम करना शुरू कर दिया था। अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री ने अपनी इस आगामी फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इसी फिल्म के सेट का है।फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के निर्माता करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के सेट से आलिया का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री को शूटिंग रैप अप की पार्टी दी जा रही है। एक्ट्रेस केक कट करती हैं और फिर मस्ती भरे अंदाज में ‘चन्ना मेरेया’ गाने पर डांस भी करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में रणवीर सिंह आलिया को तालियों के साथ प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान आलिया ने लूज वाइट कुर्ता पहना है, जिसमें उनका बेबी बंप छिपा हुआ है।आलिया को अपनी बेटी मानने वाले करण जौहर ने उनका यह मस्ती भरा वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘रानी का रैप हो गया है। देखो रॉकी कैसे उन्हें चीयर कर रहा है और मेरे एक्साइटेड और क्रेजी कैमरा मूव्स को थोड़ा नजरअंदाज करें। रानी ने अपना काम कर लिया है इस प्रेम कहानी में, अब रॉकी तू भी आजा रैप के मैदान में। यह गाना मेरी इमोशनल लाइब्रेरी से है।’ बता दें कि आलिया अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में भी लगातार काम कर रही हैं और वह जल्द से जल्द अपने सारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग खत्म करने में लगी हुई हैं।
रिलीज हुआ डार्लिंग्स का ट्रेलर
फिल्मों की शूटिंग खत्म करने के साथ ही आलिया ने बीते दिन अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का ट्रेलर भी रिलीज किया। आलिया और उनकी पूरी टीम ट्रेलर इवेंट में पहुंची थीं। प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद आलिया पहली बार पब्लिकली किसी इवेंट में नजर आई थीं। इस दौरान आलिया ने येलो कलर का लूज आउटफिट पहना था, जिससे वह अपना बेबी बंप छिपाती नजर आ रही थीं। गौरतलब है कि ‘डार्लिंग्स’ के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में आलिया के अलावा शेफाली शाह और विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर 5 अगस्त को रिलीज होने वाली है।