बीते कुछ समय में भारतीय सिनेमा में बॉलीवुड और साउथ की जंग देखने को मिली। कई फिल्में रिलीज हुईं, जिसके बाद ही साउथ बनाम बॉलीवुड के बीच बहस शुरू हो गई थी। लेकिन अब जल्द ही सिनेमाघरों में बॉलीवुड बनाम बॉलीवुड की जंग शुरू होने वाली है। 11 अगस्त को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ रिलीज होने वाली हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए आमिर खान चार साल बाद सिनेमाघरों में लौट रहे हैं और अक्षय कुमार के लिए भी उनकी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ काफी अहम है। ऐसे में दिनों फिल्मों से फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। लेकिन क्या ये दोनों फिल्में साउथ को टक्कर दे पाएंगी। सवाल यहां ये है कि क्या आमिर खान और अक्षय कुमार दोनों ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की बंपर ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?