Main Slideदेश
29 जुलाई को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आगामी 29 जुलाई को डालीबाग स्थित लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
कार्यशाला का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल करेंगे। कार्यशाला में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की जायेगी। इस मौके पर विभागीय अधिकारी, पीएमईजीपी योजना के लाभार्थी एवं उद्यमी मौजूद रहेंगे।