उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद में निर्माणाधीन पशु चिकित्सा पालीक्लीनिक हेतु 148.02 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृति

उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद फिरोजाबाद में ग्रामसभा-मदावली, विकासखण्ड, तहसील ट्ण्डला में निर्माणाधीन पशुचिकित्सा पालीक्लीनिक के लिए 148.02 लाख (रूपये एक करोड़ अड़तालीस लाख दो हजार मात्र) की धनराशि स्वीकृति की है।
इस सम्बन्ध में पशुधन विकास द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी फिरोजाबाद को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि स्वीकृति की जा रही धनराशि के सापेक्ष निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग ,द्वारा कार्यदायी संस्था को जो धनराशि अवमुक्त की जायेगी, वह दो माह की आवश्यकता के अनुसार होनी चाहिये। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय निर्माण संबंधी संगत शासनादेशों में निहित व्यवस्थानुसार/निर्धारित मानको के अधीन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button