Main Slideउत्तर प्रदेश

उद्यान विभाग द्वारा उच्च गुणवत्ता की सब्जी के पौधों को तैयार करने हेतु 7 मिनी सेण्टर आफ एक्सीलेंस स्थापित किये गये

उत्तर प्रदेश का उद्यान विभाग किसानों के हितों के लिए लगातार कार्य कर रहा है, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश के किसानों को उच्च गुणवत्ता के फल एवं सब्जी के पौधों की उपलब्धता एवं नवीन तकनीकी हस्तान्तरण के उद्देश्य से इजराइल सरकार के तकनीकी सहयोग से जनपद बस्ती में फल एवं कन्नौज में शाकभाजी के सेण्टर आफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च गुणवत्ता की सब्जी के पौधों को तैयार करने हेतु हापुड़, मऊ, बहराइच, अलीगढ़, फतेहपुर, रामपुर एवं अम्बेडकरनगर में 07 मिनी सेण्टर आफ एक्सीलेंस स्थापित किये जा चुके हैं। फल के लिए सहारनपुर में, फूलोें के लिए लखनऊ में सेण्टर आफ एक्सीलेंस निर्माणाधीन का कार्य प्रगति पर है।
उच्चगुणवत्ता के पौधों के रोपण से सब्जी एवं फूलों के उत्पादन में वृद्धि होगी। कीटाणुओं से सुरक्षित रहेंगे और सब्जी एवं पुष्प उत्पादकों को हानि नहीं होगी। इसके साथ ही उत्पादकों को तकनीकी जानकारी होने से सब्जी और पुष्पों के उत्पादक नवीन ढंग से फल व सब्जी की खेती कर सकेंगे। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button