रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ कामनवेल्थ गेम्स का आगाज, पीवी सिंधू व मनप्रीत सिंह बने भारतीय ध्वजवाहक
कामनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गया। इस ओपनिंग सेरेमनी को हिट बर्मिंघम बेस्ड सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स के निर्माता स्टीवन नाइट के द्वारा प्लान किया गया था। इस बार भारतीय दल के ध्वजवाहक नीरज चोपड़ा की गैरमौजूदगी में महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और भारतीय पुरुष हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह थे।
पीवी सिंधू और मनप्रीत सिंह की अगुआई में भारत की हुई एंट्री
22वें कामनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के एथलीटों की अगुआई पीवी सिंधू और मनप्रीत सिंह ने की। भारतीय दल से सभी खिलाड़ी काली बंदगला शूट में नजर आए। पीवी सिंधू और मनप्रीत सिंह ने सबसे आगे तिरंगा को थाम रखा था जबकि दल के अन्य खिलाड़ी अपने-अपने हाथों में झंडा लहराते हुए, पूरे स्टेडियम के दर्शकों का अभिवादन करते हुए अपना मार्च पूरा किया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत जोर-शोर से किया और स्टेडियम में भारत का नाम गूंज रहा था।