Main Slideजीवनशैली
पुनर्वास विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा का माननीय कुलपति द्वारा किया गया औचक निरीक्षण
डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 की अंतिम सेमेस्टर परीक्षा का माननीय कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह जी द्वारा आज औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुलपति महोदय द्वारा कोविड के दृष्टिगत साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के प्राक्टर प्रोफेसर वी के सिंह और केन्द्राध्यक्ष डाक्टर वीरेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. अमित कुमार राय ने बताया कि उक्त सेमेस्टर परीक्षा शांति एवं सुचारु रूप से सम्पन्न हुई। परीक्षा सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में करायी जा रही है।