इंटरसेप्टर वाहन के द्वारा लखनऊ में ओवर स्पीड के कुल 319 वाहनों का किया गया चालान
प्रदेश में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को रोकने एवं इससे हो रही मौतों से मानव जीवन को बचाने के लिए परिवहन मंत्री के निर्देश पर इंटरसेप्टर वाहन संख्या यूपी 32 बीजी 6927 के द्वारा लखनऊ में ओवर स्पीडिंग पर कुल 319 वाहनों का चालान किया गया है। यह जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ ने बताया कि 01 जुलाई से 27 जुलाई तक की कार्यवाही के दौरान विभिन्न प्रवर्तन/यात्रीकर अधिकारियों द्वारा चालान की कार्यवाही की गयी है।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी, लखनऊ ने बताया कि 01 जुलाई से 08 जुलाई तक एआरटीओ प्रवर्तन श्री अमित राजन राय द्वारा 35, 09 जुलाई से 16 जुलाई तक यात्रीकर अधिकारी श्रीमती सुनीता वर्मा द्वारा कुल 36, यात्रीकर अधिकारी श्री योगेन्द्र यादव द्वारा 17 जुलाई से 24 जुलाई तक कुल 88 एवं यात्रीकर अधिकारी श्री आभा त्रिपाठी द्वारा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक 160 ओवर स्पीड वाले वाहनों का चालान किया गया। इस प्रकार कुल 319 ओवर स्पीड वाहनों का चालान लखनऊ में किया गया।
संभागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि 28/29 जुलाई को लखनऊ में अनधिकृत संचालित वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 32 वाहनों का चालान किया गया एवं 13 वाहनों को बन्द किया गया। उन्होंने बताया कि सुलतानपुर रोड पर चेकिंग के दौरान 09 वाहनों, कानपुर रोड पर 15 वाहनों, सीतापुर रोड पर 05, रायबरेली रोड पर 03 वाहनों का चालान किया गया एवं कानपुर रोड पर 11 वाहनों, सीतापुर रोड पर 01 एवं रायबरेली रोड पर 01 वाहन को बंद किया गया।