जनसहभागिता से हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम की तैयारी
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2022/07/download-59-2.jpg)
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी 11 से 17 अगस्त तक जनसहभागिता से ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम‘ के आयोजन की प्रदेश में व्यापक तैयारी की जा रही है।
इसी क्रम में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा व्यापक जनसहभागिता से ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन/आयोजन हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है। कार्ययोजनानुसार प्राधिकरण के कार्यालय भवन पर 11 से 17 अगस्त के मध्य प्रत्येक दिन निर्धारित प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इसी प्रकार प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने निज निवास स्थलों पर निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुये राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा तथा कार्मिकों को मानक राष्ट्रीय ध्वज भी प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध कराया जायेगा। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत संचालित एवं विकसित पार्कों, निर्मित एवं निर्माणाधीन परियोजना स्थलांे एवं भवनों, विकसित आवासीय/ व्यवसायिक कालानियों, प्राधिकरण/कार्यकारी संस्थाओं के माध्यम से तथा प्राधिकरण द्वारा नियोजित एवं विकसित आवासीय योजनाओं तथा बहुमंजिला आवासीय योजनाओं में आवंटियो/रहवासियों को प्रोत्साहित करते हुये आम जन मानस की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए 11 से 17 अगस्त के मध्य प्रत्येक दिन निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुये राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
व्यापक जन सहभागिता से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन/आयोजन हेतु प्राधिकरण द्वारा बैंको एवं वाणिज्यिक एवं व्यावसायिक समूहों एवं संगठनों के सहयोग से मानक आकार का राष्ट्रीय ध्वज स्वयं सहायता समूह से तैयार कराते हुये प्राधिकरण में विभिन्न उददेश्यों से आने वाले आगंतुकों एवं आम जनमानस को उपहार स्वरूप प्रदान करते हुये राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु प्रेरित करते हुए उन्हे निर्धारित प्रोटोकाल के विषय में जानकारी भी प्रदान की जायेगी। प्राधिकरण द्वारा विभागीय वेबसाइट, विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म, स्थापित डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर आम जन मानस को राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु निर्धारित प्रोटोकाल के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी तथा 11 से 17 के मध्य प्रत्येक दिन उन्हे राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु प्रेरित करने के संदेश प्रसारित किया जायेगा।