सस्ते दाम में एयर टिकट देने के बहाने 90 लोगों को ठगा,BBA और MBA करने के बाद बनाई फर्जी बेवसाइट
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सस्ते दरों पर एयर टिकट देकर ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपित अविरल रावल द्वारका सेक्टर एक का रहने वाला है। आरोपित ने बीबीए और एमबीए किया हुआ है। अब तक की जांच में पता चला कि है आरोपित द्वारा 90 लोगों के साथ ठगी कर चुका है। आरोपित बेवसाइट बनाकर एयर टिकट सस्ते दामों में मुहैया कराने का दावा करता।
एक बार पैसे मिल जाने के बाद आरोपित पीडि़त को कहता था कि एयर टिकट कैंसिल हो गई, पैसे चार से पांच दिन में वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन पीडि़तों को पैसे वापस नहीं किए जाते डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक, मालवीय नगर के रहने वाले योगेंद्र सिंह अपनी शिकायत में बताया कि एक बेवसाइट फर्जी टिकट देने के बहाने लोगों के साथ ठगी कर रही है। एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।
पूछताछ के दौरान अविरल ने बताया कि उसने बीबीए और एमबीए किया हुआ है। साल 2017 में उसने ¨वग इन ट्रैवल एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी शुरू की। रियायती दरों पर टिकट उपलब्ध कराने के बहाने लोगों को ठगना शुरू कर दिया। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपित से पूछताछ की जा रही है।