माह जुलाई में आबकारी विभाग ने पकड़े अवैध शराब के 6,934 अभियोग और 1.81 लाख ली. अवैध शराब
अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में एन.सी.आर. सहित प्रदेश के समस्ता जिलों में अवैध शराब के संदिग्ध अड्डों पर कार्यवाही की जा रही है। दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। हाइवे पर स्थित ढ़ाबों और अवैध रूप से मदिरा पिलाने वाले संदिग्ध रेस्टोरेन्ट एवं वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है।
इस सम्बन्ध में विस्तुत जानकारी देते हुए आयुक्त आबकारी श्री सेेंथिल पंडियन सी0 ने बताया के अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए माह जुलाई में 60,983 छापे मारे गये जिसमें 6,934 मुकदमे दर्ज किये गये तथा 1.81 लाख ली. अवैध शराब बरामद की गयी। शराब बनाने के लिये तैयार किये गये 4,24,780 कि.ग्रा. लहन मौके पर नष्ट करते हुए अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 2,257 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 100 वाहन जब्त किये गये। अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे इस मुहिम में प्रशासन, पुलिस, जी.एस.टी. तथा परिवहन विभाग का भरपूर सहयोग लिया जा रहा है।
इसी क्रम में आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि एन.सी.आर. के जनपद बागपत में रोड चेकिंग करते हुए अवैध शराब लाने के जुर्म में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही बार्डर से अवैध मदिरा के परिवहन में प्रयुक्त 1 बाइक सहित 02 चार पहिया वाहन जब्त किये गये जिसमें 23 बोतल ब्लैकडाग व्हिस्की, 12 कैन किंगफिशर स्ट्रॉन्ग बियर, 12 बोतल 100 पाइपर व 8 बोतल सुला रेड वाइन बरामद करते हुए तीनों अभियुक्तो के विरूद्ध विभिन्न थानों में आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आई.पी.सी. की धाराओं में कठोर कार्यवाही करायी गयी।
जनपद गाजियाबाद में विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल के पास देर रात्रि तक चेकिंग करते हुए अवैध शराब तस्करी करने के जुर्म में 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त 06 दो पहिया वाहन जब्त किये गये। अभियुक्तों के कब्जे से 24 बोतल कोरोना, 48 पौवे मकडोवेल नंबर -1, 04 बोतल मैजिक मोमेंट, 24 केन किंगफिशर बियर, 06 बोतल इम्पीरियल ब्लू, 48 पौवा विदेशी मदिरा रॉयल ग्रीन ब्रांड, रॉयल स्टैग ब्रांड के 48 पौव्वे तथा एपिसोड ब्रांड के 96 पौव्वे बरामद कर गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
जनपद आगरा में रोड चेकिंग के दौरान आबकारी एवं जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एन.एच.-2 पर ग्राम सिगना कट थाना-सिकंदरा जनपद आगरा में एक ट्रक पर लदे मशीनरी के नीचे स्कीम बनाकर छिपाकर फरीदाबाद से बिहार के लिए ले जाई जा रही 450 पेटी (ब्लेंडर प्राइड/ इंपीरियल ब्लू) विदेशी मदिरा फार सेल इन हरियाणा पकड़ी गई। बरामद मदिरा एवं वाहन को जब्त कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि दिल्ली एवं हरियाणा बार्डर से आने वाले संदिग्ध वाहनों को चेक प्वाइंटों पर लगातार आबकारी टीम द्वारा चौकसी बरती जा रही है। मदिरा तस्करी के अन्य रास्तों पर भी प्रभावी रोकथाम के लिये टीमें लगाई गई हैं। साथ ही प्रदेश के अन्ये जनपदों में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री के कुख्यात अड्डों तथा ईट भट्ठों एवं राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों एवं लिंक मार्गों पर स्थित संदिग्ध ढ़ाबों, रेस्टोरेन्ट पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। आबकारी दुकानों पर भी लगातार निरीक्षण कार्य जारी है। शराब की गुणवत्ता के साथ-साथ राजस्व एवं जनहानि के साथ खिलवाड़ करने वाले अनुज्ञापियों एवं विक्रेताओं के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।