उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने आजमगढ़ में 143 करोड़ रुपए की लागत वाली 50 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आजमगढ़ में 143 करोड़ रुपए की लागत वाली 50 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों में आजमगढ़ की उपेक्षा के मुद्दे को जोर शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि एक समय था कि जब आजमगढ़ के नौजवानों को बाहर रोटी-रोजगार के लिए जाते थे तो उन्हें होटल तक नहीं मिलता था लेकिन आज यहां के लोगों ने यह धारणा बदल दी है। यहां के नौजवान एक नई छवि के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एक भारत एक श्रेष्ठ में विश्वास रखते हुए देश के सभी क्षेत्रों को आगे बढ़ाने का काम किया। आजमगढ़ में भले हमारे सांसद विधायक न हों लेकिन हमने आजमगढ़ को उपेक्षित नहीं