बड़ी खबर
मुख्यमंत्री ने जनपद अमरोहा में गायों की मृत्यु के प्रकरण का संज्ञान लिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद अमरोहा में गायों की मृत्यु के प्रकरण का संज्ञान लिया है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव पशुधन, निदेशक पशुधन और मुरादाबाद के मण्डलायुक्त को घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पशुधन मंत्री से तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण करने की अपेक्षा की है।
मुख्यमंत्री जी ने बीमार गायों की चिकित्सा के समुचित प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।