उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

विश्व बैंक की सहायता से उ0प्र0 प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के तहत आगरा में पर्यटन विकास के कार्य कराये गये

विश्व बैंक की सहायता से उ0प्र0 प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इस परियोजना में प्रदेश की 04 प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों- आगरा, ब्रज, सारनाथ एवं कुशीनगर में पर्यटन विकास संबंधी गतिविधियों केे माध्यम से गरीबी उन्मूलन तथा रोजगार सृजन करने की योजना है। इस योजना के अंतर्गत चिन्हित क्षेत्रों में स्थित स्मारकों तथा स्थलों पर स्थानीय लोगों के आर्थिक व सामाजिक स्तर के उन्नयन तथा रोजगार परक अवसर हेतु विभिन्न गतिविधियॉ संचालित की जा रही हैं।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि इस परियोजना का लोन ऐग्रीमेन्ट एवं प्रोजेक्ट ऐग्रीमेन्ट विश्व बैंक एवं आर्थिक कार्य विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार के बीच हस्ताक्षरित किया गया था। परियोजना की कुल लागत 371.43 करोड़ है। जिसमें विश्व बैंक द्वारा 70 प्रतिशत एवं राज्य सरकार द्वारा 30 प्रतिशत व्यय वहन किया जायेगा।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद आगरा में कछपुरा एवं मेहताब बाग क्षेत्र का समेकित पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण हेतु 2647.85 लाख रूपये की लागत से पर्यटकों के लिए पार्किग एवं सुविधा केन्द्र का विकास, पार्किंग से मेहताब बाग तक सड़क, विशिष्ट पैदल मार्ग सड़क से कछपुरा गांव तक खेतों से होते हुए पैदल मार्ग का विकास, सामुदायिक चौकों का पुनरोद्धार, कछपुरा गॉव में मूलभूत सुविधायें जैसे शौचालय, नाली, सीवर लाइन, गलियों में इंटरलॉकिंग, टाइल्स, प्रकाश व्यवस्था, पानी की पाइप लाइन बदलने का कार्य एवं सांकेतिक बोर्ड लगाने का कार्य कराया गया।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार जनपद आगरा में शाहजहॉ पार्क एवं आगरा किला के बीच विशिष्ट पर्यटक मार्ग का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण हेतु 2758.90 लाख रूपये की लागत से यातायात के संचालन, चौराहों के सुदृढ़ीकरण, टैªफिक लाइट की व्यवस्था, पैदल मार्ग का निर्माण, मुक्ताकाशी जिम का विकास, लेक, फारेस्ट, मुख्य मार्ग का जीर्णोद्धार, प्रकाश की व्यवस्था, बेंच तथा पार्क से आगरा किला के बीच पहंुच मार्ग, झलकारी बाई चौराहे से ताजमहल पश्चिमी द्वार तक सड़क के बाई तरफ की बाउण्ड्रीवाल तथा उच्च स्तरीय सुलभ प्रशासन सुविधा का निर्माण कराया गया।

Related Articles

Back to top button