पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह कल से मैनपुरी, मथुरा तथा फिरोजाबाद जनपदों के भ्रमण पर
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कल 05 अगस्त से 07 अगस्त तक फिरोजाबाद, मथुरा तथा मैनपुरी जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों के बारे में फीडबैक लेने के साथ ही संबंधित जनपदों में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करके स्थानीय प्रशासन को निस्तारण के लिए निर्देशित करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के साथ पर्यटन मंत्री कल प्रातः लखनऊ से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 10ः00 बजे अपने निजी निवास स्थान सिरसागंज, फिरोजाबाद पहुंचेगे। इसके पश्चात अपराह्न 03ः00 बजे बृन्दावन मथुरा में दर्शन पूजन के पश्चात फिरोजाबाद वापस लौटेंगे। अगले दिन 06 अगस्त को शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग, करहल रोड मैनपुरी में जनसमस्याओं की सुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके उपरान्त अपराह्न 02ः00 बजे विकासखण्ड कार्यालय मैनपुरी में नवनिर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण करेंगे तथा भोजपुरा में स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके उपरान्त अपराह्न 02ः30 बजे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके पश्चात दिवाकर समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा जैन भवन उरावली में भी अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे।
पर्यटन मंत्री 07 अगस्त रविवार को सिरसागंज फिरोजाबाद स्थित कैम्प कार्यालय में जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा नामित नोडल अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है ताकि जनपद की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराया जा सके। मा0 मंत्री जी का अगले दिन 08 अगस्त को प्रातः प्रस्थान कर दोपहर तक लखनऊ आने का कार्यक्रम है।