LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेश
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के निर्माण में दो सरकारी विद्यालय हुए अधिग्रहित, अधिकारियों को नहीं परवाह
प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक विद्यालयों के सुधार के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मगर सरकारी विभागों की उदासीनता किसी से छिपी नहीं। ऐसे ही दो सरकारी विभागों की कार्यशैली के कारण दो परिषदीय विद्यालय उदासीनता के भेंट चढ़ गए। करीब सात साल पहले 2015 में बने आगरा एक्सप्रेस वे के निर्माण में दो सरकारी स्कूल अधिग्रहित हो गए।
हालांकि इन्हें पुनर्स्थापित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कोई दिलचस्पी दिखाना उचित नहीं समझा। 2015 के बाद से हालात यह है कि इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को अब दूसरे स्कूल का सहारा लेना पड़ रहा है।जहां पर इनके बैठने के समुचित इंतजाम नहीं हो पा रहे हैं।