मुहर्रम की छुट्टी के कारण ’सम्भव’ पोर्टल पर मंगलवार की जनसुनवाई अब बुधवार को होगी
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने ‘सम्भव’ पोर्टल की व्यवस्थानुसार मंगलवार को सभी नगर निगमों में नगर आयुक्त के स्तर पर होने वाली जनसुनवाई को मुहर्रम की छुट्टी के कारण बुधवार को करने के निर्देश दिए।
नगर विकास मंत्री ने बताया कि ‘सम्भव’ पोर्टल की व्यवस्था के तहत समस्त नगरपालिका परिषदों/नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारियों द्वारा 08 अगस्त, 2022 सोमवार को की गई जन सुनवाई में कुल 722 प्राप्त शिकायतों में से 676 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और शेष 46 शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
श्री ए0के0 शर्मा ने अधिकारियों को पूरी संवेदना के साथ लोगों की शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना की है और उन्हें बधाई दी है।