बरेली से लखनऊ के हवाई सफर का इंतजार, इस सप्ताह की सभी फ्लाइट स्थगित
बरेली शहर से लखनऊ के लिए उड़ान भरने का सपना फिर दूर हो गया है। अब अगले हफ्ते लखनऊ की फ्लाइट बरेली एयरपोर्ट से उड़ान भरने की उम्मीद है। मंगलवार और शनिवार की फ्लाइट भी स्थगित की गई हैं। ऐसे में कई लोगों को यात्रा रद करनी पड़ी हैं।
बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली को हवाई सेवा चल रही है। एलायंस एयर ने बीते दिनों छह अगस्त से बरेली से लखनऊ के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की थी। हफ्ते में तीन दिन लखनऊ की उड़ान शुरू करनी थी। ट्रैफिक मिलने पर इसे सप्ताह में सातों दिन करना था। इसकी तैयारी भी कर ली गई, लेकिन आखिर वक्त पर कुछ कमियों के चलते लखनऊ की उड़ान के स्थगित कर दिया गया।इधर, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भी उड़ान शुरू नहीं होगी। इन फ्लाइट्स के लिए कई लोगों ने टिकट भी बुक करा लिए थे। अब उन्हें टिकट कैंसिल कराने पड़े हैं। एलायंस एयर के अधिकारियों के मुताबिक अगले हफ्ते मंगलवार से लखनऊ की फ्लाइट शुरू किए जाने की संभावना जताई जा रही है।