आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सप्ताह (दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022) के अंतर्गत आज दिनांक 11 अगस्त, 2022 को राजकीय बालिका इंटर कालेज, नरही, लखनऊ एवं राज्य संग्रहालय, लखनऊ द्वारा तिरंगा एवं स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय, लखनऊ के निदेशक डा. आनंद कुमार सिंह एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज, नरही की प्रधानाचार्या श्रीमती रुपम सिंह द्वारा चयनित छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी शुभी को प्रथम, कुमारी निशु को द्वितीय, कुमारी आयुषी को तृतीय तथा कुमारी प्रिया एवं हसीना बानो को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी काजल पाल को प्रथम, कुमारी विद्या को द्वितीय, कुमारी सौम्या को तृतीय तथा कुमारी कुमारी कनिष्का सैनी एवं अंशिका वर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन संग्रहालय की सहायक निदेशक डा. मीनाक्षी खेमका द्वारा किया गया। इससे पूर्व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत निदेशक डॉ आनंद कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती रूपम सिंह द्वारा विद्यालय की छात्राओं को तिरंगा प्रदान कर 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त अवसर पर निदेशक डॉ सिंह ने तिरंगे के विकास एवं महत्व पर प्रकाश डाला। दिनांक 11 अगस्त, 2022 को ही राज्य संग्रहालय, लखनऊ में संरक्षित शहीद चन्द्रशेखर आजाद के अस्थि कलश का प्रदर्शन किया गया। संग्रहालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित संग्रहालय भ्रमण हेतु आने वाले दर्शकों ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर निदेशक डॉ सिंह ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद के व्यक्तित्व एवं योगदान पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर संग्रहालय की सहायक निदेशक सुश्री अलशाज फात्मी, डॉ मीनाक्षी खेमका, धनंजय कुमार राय, महावीर सिंह चौहान, प्रमोद कुमार सिंह, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, श्रीमती मनोजनी देवी, राहुल सैनी, संतोष कुमार, शशिकला राय, नीना मिश्रा एवं गौरव आदि उपस्थित रहे।