आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ परिसर में 24 अगस्त 2022 को रोजगार मेले का आयोजन
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ परिसर में 24 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः00 बजे एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तकनीकी व गैर तकनीकी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियॉ प्रतिभाग करेंगी, जिनके द्वारा विभिन्न पदों पर चयन किया जाना है। इस हेतु सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों कों एस0एम0एस0 के माध्यम से सूचना प्रेषित की जा रही हैं। मेले में प्रतिभाग के लिए सेवायोजन पोर्टल पर जॉबसीकर के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हैं।
अभ्यर्थी अपने बायोडाटा की प्रति के साथ सीधे प्रतिभाग कर सकेगें। इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है। मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थियों को कोविड़-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।