आईटीआई में प्रथम चरण का प्रवेश परिणाम घोषित
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, अलीगंज, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी०आई०) में एक वर्षीय सत्र 2022-23 एवं दो वर्षीय सत्र वर्ष 2022-24 के प्रथम चरण का प्रवेश परिणाम घोषित किया गया है। उक्त जानकारी विशेष सचिव, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग/ अधिशासी निदेशक, एससीवीटी अभिषेक सिंह ने दी है।
उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूण्ेबअजनचण्पदए ीजजचरूध्ध्ूूूण्नचअमेकण्हवअ.पदए ीजजचरूध्ध्ूूूण्नचअमेकण्हवअण्
उन्होंने बताया कि यदि अभ्यर्थी का प्रवेश हुआ है, तो उसका बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसका प्रिन्ट वह प्राप्त कर सकता है। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिये गये मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी को उसके प्रवेश की सूचना एसएमएस द्वारा भी दी जा रही है। प्रवेश न होने की दशा में उसकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी तथा अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी। प्रवेशित अभ्यर्थी अपने बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण-पत्रों, अंक पत्रों की प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित प्रवेशित संस्थान के प्रधानाचार्य से अन्तिम निर्धारित तिथि के पूर्व सम्पर्क करके संस्थान में उपलब्ध प्रवेश लिस्ट से जाँच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी बुलावा पत्र में अंकित विवरण के अनुसार राजकीय संस्थान में प्रवेश के समय अपग्रेडेशन प्रक्रिया में भाग लेने की स्थिति के अनुसार थ्त्म्मर््म् (स्थिर) एवं थ्स्व्।ज् (विस्थापित ) उपरोक्त दोनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करते हुए प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करानी होगी।
उन्होंने बताया है कि अधिक जानकारी तथा सूचना एवं सम्पर्क के लिए हेल्पलाइन 0522-4150500, $917897992063 अन्य किसी जानकारी हेतु 0522-4047658 $919628372929 पर प्राप्त कर सकते हैं।