मुख्यमंत्री के सलाहकार (शिक्षा) नामित किए गए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह’
राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 धीरेन्द्र पाल सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का शासन में सलाहकार (शिक्षा) नामित किया गया है। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बयाया कि प्रो0 धीरेन्द्र पाल सिंह वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष रहे। इसके अलावा, उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रो0 सिंह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, डॉ0 एच0एस0 गौर विश्वविद्यालय, सागर तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के कुलपति रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, बंगलुरु के निदेशक के तौर पर भी कार्य करने का अनुभव है।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रो0 धीरेंद्र पाल सिंह केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद आदि संस्थाओं के पदेन सदस्य रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों तथा परियोजनाओं से उनका जुड़ाव रहा है। शिक्षा जगत में प्रो0 सिंह के योगदान को देखते हुए उन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।