एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत उत्पादों की रैंकिंग होगी
एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत सभी 75 जिलों में चयनित उत्पादों की रैकिंग होगी। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्री नवनीत सहगल के साथ क्वालिटी काउंसिल ऑफ इण्डिया के साथ रैंकिंग फ्रेमवर्क तैयार किये जाने हेतु बैठक हुई।
बैठक में निर्धारित किया गया कि जनपदों को ओ.डी.ओ.पी. उत्पादों की मांग बढ़ाने, कौशल विकास करने, रोजगार सृजित करने, उत्पादों की गुणवत्ता अवसंरचना को मजबूत बनाने इत्यादि के आधार पर वन स्टार, टू स्टार, थ्री स्टार, फोर स्टार, फाइव स्टार (पॉच श्रेणी) की रैंकिंग प्रदान की जायेगी। यह रैंकिंग समय-समय पर जनपदों द्वारा उक्त मापदंडों में किये गये सुधार तथा साथ ही साथ ओ.डी.ओ.पी. उत्पादों में नवाचार इत्यादि के तहत अद्यतन की जायेगी।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम को अब 4 वर्ष से अधिक हो गये है तथा प्रत्येक जनपद ने सम्बन्धित ओ.डी.ओ.पी. उत्पादों में काफी प्रगति भी की है। ऐसे में प्रदेश स्तर पर इकाईयों की गुणवत्ता को और बढ़ाने तथा साथ ही साथ प्रदेश के जनपदों में ओ.डी.ओ.पी. उत्पादों की प्रगति हेतु स्वस्थ प्रतिस्पर्धा प्रोत्साहित करने हेतु जनपदों एवं उनके उत्पादों की रैंकिंग के निर्देश दिये गये ताकि उन्हें प्रेरित व सम्मानित किया जा सके।
श्री सहगल ने बताया कि ओ.डी.ओ.पी. कार्यक्रम की यह पहल जनपदों को ओ.डी.ओ.पी. उत्पादों के विकास, सम्बन्धित जनपदों में बेहतर रोजगार, तुलनात्मक एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ नवाचार के पथ पर अग्रसर करने को प्रेरित करेगी। साथ ही राज्य के 01 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में ओ.डी.ओ.पी. उत्पादों की भूमिका को सुदृढ़ करेगी।