LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में निर्माणाधीन फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की शटरिंग ढहने की दुर्घटना का संज्ञान लिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यहां निर्माणाधीन फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की शटरिंग ढहने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने दुर्घटना में एक श्रमिक की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना में घायल व्यक्तियों को मुआवजा देने के साथ-साथ उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि समिति द्वारा जांच कर दोषियों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए। मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नरेन्द्र भूषण, अपर पुलिस महानिदेशक श्री मोहित अग्रवाल तथा लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ की तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गयी है। मुख्यमंत्री जी ने समिति को आज ही अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button