LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

मुख्यमंत्री ने श्री गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में मां आदिशक्ति की विधि विधान से आराधना की

लखनऊ: 03.10.2022: शारदीय नवरात्र में जारी शक्ति उपासना के क्रम में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी ने आज श्री गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में प्रातः सत्र में अष्टमी तिथि पर मां जगत्जननी के अष्टम स्वरूप माता महागौरी तथा सायंकाल सत्र में नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से आराधना की। उन्होंने गौरी-गणेश की आराधना के साथ सभी देव-विग्रहों का षोड्षोपचार भी किया। सनातन धर्म में माता महागौरी अत्यंत शुभता, उल्लास और ऊर्जा की अधिष्ठात्री देवी के रूप में प्रतिष्ठित हैं। माता के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की मान्यता यश, बल, धन एवं वैभव दायिनी के साथ सर्व मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी की है।
मुख्यमंत्री जी ने दोनों सत्रों में आदिशक्ति की आराधना कर समस्त देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, आरोग्यता व समृद्धि की मंगलकामना की। इसके साथ ही, दुर्गा मंदिर (शक्तिपीठ) के गर्भगृह में श्रीमद् देवीभागवत् का पारायण पाठ एवं श्री दुर्गासप्तशती का पाठ जारी रहा। दोनों पूजन सत्रों में आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री जी ने रविवार रात्रि में माता महानिशा के विशिष्ट अनुष्ठान को पूर्ण किया था।

Related Articles

Back to top button