LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर
मुख्यमंत्री कल 27 अक्टूबर को गृह मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में फरीदाबाद, हरियाणा में राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ आहूत बैठक में प्रतिभाग करेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 27 अक्टूबर, 2022 को गृह मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में फरीदाबाद, हरियाणा में राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ आहूत बैठक में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री जी इस अवसर पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के सम्बन्ध में अवगत कराएंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अपराध और अपराधियों के प्रति प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के फलस्वरूप प्रदेश की कानून-व्यवस्था नजीर बनी है।