LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशप्रदेशबड़ी खबर

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने एशियन चौंपियनशिप (टेनिस)के विनर/गोल्ड मेडलिस्ट श्री सानिध्य धर द्विवेदी का किया उत्साहवर्धन

जनपद कौशांबी की सिराथू तहसील के गांव गौसपुर नवांवा निवासी युवा खिलाड़ी श्री सानिध्य धर द्विवेदी ,जिन्होंने एशियन चौंपियनशिप(टेनिस) में गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है, ने आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवास 7-कालिदास मार्ग पर भेंट की। श्री सानिध्य धर द्विवेदी ने एशियन जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में विनर रहे। इसके अलावा स्टेट चौम्पियनशिप में भी कई मेडल प्राप्त किये।
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने अपने लखनऊ आवास पर गोल्ड मेडलिस्ट सानिध्य धर द्विवेदी का उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button