Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश, कोहरे को देखते हुए अपनाए जाएं सुरक्षा मानक

यूपी के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिया है कि सर्दियों में दुर्घटना से बचने के लिए बसों में सुरक्षा के सभी मानक अपनाए जाएं। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए है कि यात्रियों को सुरक्षित परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु शरद ऋतु में कोहरे के दृष्टिगत नियंत्रित, सुरक्षित बसों के संचालन हेतु एक विशेष अभियान चलाया जाय जिसमें बसों में निर्धारित क्वालिटी के रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगे हुए हों , सभी बसों की विद्युत वायरिंग की दशा ठीक हो, हेडलाइट, बैक लाइट, टेल लाइट और साइड इंडीकेटर लाइट एवं हार्न सही तरह से कार्यरत हों। सिंह ने कहा है कि सभी बसों में आलवेदर बल्ब लगे हुए हो एवं कार्यरत हो, सभी बसों में वाइपर सही दशा में कार्य कर रहे हो एवं बसों के वाइपर आगे ब्लेड की लम्बाई सही हो शीशा भली-भांति साफ रहे, सभी बसों के सभी खिड़कियों पर शीशे सही दशा एवं सही साइज के लगे हों तथा शीशे बंद करने एवं खोलने पर यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। परिवहन राज्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षित बस संचालन हेतु वाहनों में एसएलडी अवश्य कार्यरत हो, रियर व्यू मिरर लगा हो तथा स्टेयरिंग एवं ब्रेक सिस्टम का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि बसों के आउटशेडिंग के समय एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों पर चालकों को कोहरे में सुरक्षित संचालन हेतु सावधान रहने हेतु जागरूक किया जाये। ऐसे बस स्टेशन जहां पर पूरी रात बसों का आवागमन होता है रात्रि पाली हेतु सुपरवाइजर की तैनाती की जाए जिन्हें कोहरे की स्थिति के दृष्टिगत बसों का संचालन यथावश्यक स्थगित और विलंबित करने हेतु अधिकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि बस चालकों को दुर्घटना बाहुल्य स्थानों, ब्लैक स्पॉट एवं डायवर्जन्स की निरंतर जानकारी दी जानी चाहिए। बसों के दोषों का समय से निराकरण किया जाएं एवं कार्यों की जांच निरंतर की जाती रहे।

Related Articles

Back to top button