कई ट्रेनों का संचालन 20 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा
चारबाग लखनऊ से गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन 20 दिसंबर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। वहीं, कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है।
चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर वॉशेबल एप्रेन कार्य के चलते छह से बीस दिसंबर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। 04320/19 लखनऊ-शाहजहांपुर और 04356/55 लखनऊ-बालामऊ स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई है।
वहीं 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 दिसंबर और सात व 14 जनवरी को मानकनगर, ऐशबाग, मल्हौर व बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं वापसी में 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 12, 19, 26 दिसंबर और दो, नौ व 16 जनवरी को इसी रूट से लौटेगी। 01823/24 लखनऊ-झांसी स्पेशल छह से बीस दिसंबर तक कानपुर सेंट्रल से ही चलेगी।लखनऊ से कानपुर सेंट्रल के बीच ट्रेन कैंसिल रहेगी। यह जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि चारबाग स्टेशन से गुजरने वाली कामाख्या, हावड़ा समेत 37 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में भी बदलाव किया गया है।