Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबर
सपा ने लोकसभा में एसटी हसन को बनाया अपना नेता, श्रवण कुमार को जेडीयू ने बनाया यूपी का प्रभारी
समाजवादी पार्टी ने पार्टी सांसद एस टी हसन को लोकसभा का नेता घोषित किया है। जदयू ने श्रवण कुमार को यूपी का प्रभारी बनाया है। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को सांसद एस टी हसन को लोकसभा का नेता घोषित किया है। वहीं, बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने श्रवण कुमार को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा व जदयू एक साथ आ सकते हैं। ऐसा होने पर यूपी व बिहार में भाजपा विरोधी दलों को बड़ी कामयाबी मिल सकती है। जदयू और भाजपा का गठबंधन टूटने के बाद जदयू बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन में सत्ता में है।