Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

केजरीवाल सरकार ने 15 छात्राओं को दिए लैपटॉप, अमेरिका की NGO के टूर्नामेंट में बनी थीं विजेता

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को 15 छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए। ये लैपटॉप छात्राओं ने अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) STEMPower4Girls द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में विजेता बनकर जीते थे। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, एनजीओ छात्राओं को STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) में सशक्त करने के लिए काम करती है। एनजीओ छात्राओं को कार्यशाला (वर्कशॉप) और टूर्नामेंट आदि आयोजित कर शिक्षण संबंधी अवसर प्रदान करने के साथ-साथ छात्राओं को उनके मनचाहे करियर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए संसाधन उपलब्ध कराती है। संस्था पांच देशों के 44 स्कूलों की लगभग 1,050 छात्राओं को अपनी 90 कार्यशालाओं से लाभान्वित कर चुकी है। संस्था 20 ग्लोबल चैप्टर भी स्थापित कर चुकी है। विज्ञप्ति के अनुसार, संस्था अभी भारत में लड़कियों को शिक्षित करने के प्रयास को आगे बढ़ा रही है। पिछले एक साल में संस्था दिल्ली सरकार के स्कूलों और टीच फॉर इंडिया से अनुबंध में है व इन स्कूलों में साप्ताहिक रूप से 600 से ज्यादा बच्चों को STEM वर्कशॉप में शामिल करा रही है। संस्था अभी तक जावा और पायथन प्रोग्रामिंग जैसे टेक्नोलॉजी विषयों पर और HTML व CSS से वेबसाइट बनाने के मुद्दों, गणित में गणना व संभाविकता (काउंटिंग और प्रोबेबिलिटी), पुनरावर्तन और संख्या सिद्धांत और विज्ञान में केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी पर STEM वर्कशॉप आयोजित कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button