विद्युत लाइन सही करते समय लाइनमैन को लगा करंट, अलग हुआ सिर
कासगंज में बृहस्पतिवार को विद्युत ट्रांसफार्मर की लाइन पर फॉल्ट सही करने पहुंचे लाइनमैन की हाइटेंशन लाइन के विद्युत करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। यह हादसा इतना खौफनाक था कि लाइनमैन विद्युत करंट से बुरी तरह से जल गया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। पहले सिर जमीन पर गिरा, फिर धड़। खौफनाक हादसा देखकर मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हादसे का शिकार बिलराम गेट बिजली घर पर तैनात लाइनमैन राजेंद्र निवासी गांव सिरौली हुआ। शाम करीब साढ़े चार बजे राजेंद्र सिंह विद्युत लाइन सही करने के लिए गली जौरा भौरा पहुंचा। यहां लाइन सही करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा। तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और हादसे का शिकार हो गया। परिजनों ने विद्युत निगम के अधिकारियों और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने मुआवजे की मांग की और निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस को शव भी नहीं उठाने दिए। इस बीच मौके पर पहुंचे एसडीएम से वार्ता के बाद आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस पर मामला शांत हो गया।