Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशबड़ी खबर

स्कूटी चलाना सीख रही दो सगी बहनें, नहर में गिरने के कारण हो गयी एक की मौत 

लतीफशाह मार्ग के नीबिया ढलान के पास मोड़ पर स्कूटी अनियंत्रित होने से दोनों बहनें स्कूटी समेत कर्मनाशा नहर में गिर गईं। इस दौरान अंकिता (18) पानी में डूब गई जबकि छोटी बहन श्रेया पानी में कुछ दूर जाकर अपने को बचाने में सफल हो गई। नहर में लड़कियों के गिरने पर चरवाहों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना के बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पानी के बाहर निकाला। अंकिता को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सक डॉ. निशांत उपाध्याय ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अंकिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। परिवार वालों ने बताया कि अंकिता वाराणसी के भगवानपुर स्थित सनबीम कॉलेज में बीएससी की छात्रा थी। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button