Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद काशी पहुंचे जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य नेताओं ने किया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम सात बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंचें। एयरपोर्ट से रात्रि 7:15 बजे सड़क मार्ग से शहर के लिए प्रस्थान करने से पूर्व एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एयरपोर्ट के एप्रन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं ने ढोल नगाड़े संग जोरदार स्वागत किया वहीं इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शहर के लिए प्रस्थान किया। जानकारी के अनुसार सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह वह काशी विश्वनाथ मंदिर में काशीपुराधिपति का दर्शन पूजन करेंगे उसके बाद पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। साथ में सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता गाजीपुर के आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

Related Articles

Back to top button