Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50खेलट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर
पहलवानों की खेल मंत्री से हुई 12 घंटे बात, ‘जांच पूरी होने तक बृजभूषण WFI के कार्यों से रहेंगे अलग’
दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अच्छी कसरत करवाई। अनुराग ठाकुर को जहां अपनी लोकसभा हमीरपुर से तीन दिवसीय दौरा रद्द कर वापिस आना पड़ा। वहीं, मुख्यमंत्री मनेाहर लाल और ओम प्रकाश धनखड़ भी देर रात तक सक्रिय रहे। धनखड़ के निवास स्थान से दिल्ली बात होती रही, जिसके बाद वे दो बजे चैन की नींद सोए। देर रात तक चली इस कार्रवाई में जब ब्रजभूषण शरण सिंह जांच के लिए तैयार हुए तब खिलाड़ी भी वापिस आने को तैयार हुए। उसके बाद ही जांच के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय हुआ। इस बीच अनुराग ठाकुर ने एक-एक खिलाड़ी से अलग से बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से पूछा कि आप लोग मुझसे पहले भी किसी न किसी काम से मिलते रहे हैं।