भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
टेस्ट और वन-डे में अपना दबदबा कायम रखने के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी को उसके प्रिय प्रारूप के पहले मैच में भी कड़ी शिकस्त देने वाली वाली भारतीय टीम मंगलवार (6 नवंबर) को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना विजय अभियान जारी रखकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. करीब 24 साल बाद शाम-ए-अवध दीपावली की पूर्व संध्या पर चौकों-छक्कों की गूंज से गूजेंगा, मौका होगा राजधानी के नए-नवेले इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह नवंबर को होने वाले दूसरे टी 20 क्रिकेट मुकाबले का, जिसके गवाह होंगे नवाबों के शहर के करीब 50 हजार क्रिकेट प्रेमी.
INDvsWI: टीम इंडिया के लिए आसान नहीं जीत, कब-कहां-कैसे देखें लखनऊ टी-20
मैच से एक दिन पहले बदला गया स्टेडियम का नाम
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का पिछले लगभग ढाई दशक से चला आ रहा सूखा भी खत्म हो जाएगा. लखनऊ में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जनवरी 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था. इसके बाद सारे अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैच कानपुर में आयोजित किए गए. मैच से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने गोमती नगर विस्तार स्थित इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर ‘‘भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’’ किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी.
लखनऊ की पिच पर 130 का स्कोर भी बन सकता है जीत की गारंटी : क्यूरेटर
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में ज्ञापन जारी करते हुए कहा है कि इकाना स्पोर्ट्स सिटी प्राइवेट लिमिटेड एवं जीसी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के मध्य हुए कंसेशन अग्रीमेंट के अनुच्छेद 175.1 में की गई व्यवस्था के तहत विचार के बाद स्टेडियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. इसकी संस्तुति को राज्यपाल राम नाईक ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी स्वीकृति दी है.
अखिलेश यादव की सरकार में शुरू हुआ था स्टेडियम का काम
बता दें कि इकाना स्टेडियम का निर्माण पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में शुरू हुआ था. उन्होंने ने ही इसका नाम इकाना रखा था. इस स्टेडियम का उद्घाटन 2017 में किया गया था. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को होने वाले मैच का उद्घाटन भी राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. लखनऊ में 24 साल बाद किसी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है. सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. ड्रोन कैमरे से चारों तरफ निगरानी की जा रही है.
स्टेडियम में हैं 9 पिचें
अत्याधुनिक इकाना स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है. स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की है और यहां मैदान के हर कोने से दर्शक मैच का भरपूर लुत्फ उठा सकते है. इस स्टेडियम में नौ पिच हैं, शानदार ड्रेसिंग रूम है और दूधिया रोशनी का शानदार इंतजाम है.