Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसरपर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज यहां जी0पी0ओ0 स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शान्ति पाठ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जी ने गांधी जी के प्रिय भजनों को भी सुना।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, जनपद लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।