देश
प्रधानमंत्री ने सुबह-सुबह 11 हजार फुट की ऊंचाई पर चीन बॉर्डर के नजदीक हर्षिल में जवानों के साथ दिवाली मनाई. यहां सेना और आईटीबीपी के सीनियर अफसर मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह देहरादून पहुंचे. इसके बाद वो उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के नजदीक स्थित हर्षिल पहुंचे. यहां 11 हजार फुट की ऊंचाई पर मौजूद सेना के बेस पर सेना प्रमुख और आईटीबीपी के डीजी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने जवानों के साथ दिवाली मनाई.महार रेजिमेंट के जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली के मौके पर पहले उनको मिठाई खिलाई और उसके बाद उनके साथ फोटो खिंचाई.
देहरादून निकलने से पहले उन्होंने ट्वीट कर लोगों को दिवाली की बधाई दी. पीएम ने ट्वीट में लिखा, ‘दिवाली लोगों की जिंदगी में खुशहाली और समृद्धि लाए.’