बिहार NDA में सबकुछ ठीक नहीं, उपेंद्र कुशवाहा CM नीतीश कुमार की BJP अध्यक्ष अमित शाह से करेंगे शिकायत
पटना: बिहार एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. ऐसा केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हर मुद्दे पर शिकायत की प्रवृति के कारण है. ताज़ा घटनाक्रम में नीतीश कुमार के एक वक्तव्य को लेकर कुशवाहा नाराज़ हैं. उन्होंने घोषणा की है कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को इसकी शिकायत करेंगे. लेकिन जनता दल यूनाइटेड के नेताओं का कहना है कि कुशवाहा जिस बात को लेकर तिल का ताड़ बना रहे हैं वह बात नीतीश कुमार ने कहा ही नहीं है.
उपेंद्र कुशवाहा सबसे शिकायत कर रहे हैं कि नीतीश ने उन्हें ‘नीच’ कहा. लेकिन सच्चाई में एक मैगज़ीन के कार्यक्रम में जब नीतीश कुमार से कुशवाहा के वक्तव्य के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि ये सवाल करके इस कार्यक्रम के स्तर को क्यों नीचे ले जा रहे हैं. नीतीश ने और ना उनके पार्टी के प्रवक्ताओं ने इस बयान पर कोई सफ़ाई दी. ये भी कुशवाहा को रास नहीं आता कि जनता दल के एकाध प्रवक्ता को छोड़कर उनके बातों पर कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं देता.