LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50प्रदेशबड़ी खबर
मुख्यमंत्री ने श्री गोरक्षनाथ मंदिर के दिवंगत मुख्य अंकेक्षक श्री मुरलीधर वैश्य के गोरखपुर स्थित आवास पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी
लखनऊ: 28 फरवरी, 2023 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्री गोरक्षनाथ मंदिर, गोरखपुर के दिवंगत मुख्य अंकेक्षक श्री मुरलीधर वैश्य के गोरखपुर स्थित आवास पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ज्ञातव्य है कि शनिवार को श्री वैश्य का निधन हो गया था।
मुख्यमंत्री जी ने स्व0 श्री मुरलीधर वैश्य के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर गुरु गोरक्षनाथ जी से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।