प्रदेश
गोंडा-बहराइच बड़ी लाइन का उद्घाटन आज, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा होंगे शामिल
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा गोंडा जंक्शन पर आयोजित समारोह में आमान परिवर्तित किए गए गोंडा-बहराइच रेल खंड का उद्घाटन नौ नवंबर की सुबह 11 बजे करेंगे। साथ ही वह गोंडा- बहराइच आमान परिवर्तित रेल खंड पर बड़ी लाइन की गाड़ियों के संचालन का शुभारंभ भी करेंगे।
रेल राज्यमंत्री स्पेशल डेमू को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह जानकारी एनईआर के सीपीआरओ संजय यादव ने दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के बाद 10 नवंबर से तीन जोड़ी डेमू चलाई जाएंगी।