Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50प्रदेशबड़ी खबर
लखनऊ और उत्तर प्रदेश के दूसरे शहरों में भी दीपावली के अगले दिन दिखाई दी धुंध
उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत राज्य के प्रमुख शहरों में भी राष्ट्रीय राजधानी की तरह दीपावली की अगली सुबह धुंध नजर आई। दीपावली पर इन शहरों में जमकर आतिशबाजी हुई और रात 10 बजे के बाद भी पटाखों की आवाज सुनी जाती रही। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बार दीपावली पर पटाखे फोड़ने के लिए रात आठ से दस बजे तक की समयसीमा तय की थी।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तरह ही प्रदेश की राजधानी में भी दीपावली के अगले दिन जब लोगों ने आंखें खोलीं तो चारों तरफ धुंध थी। वातावरण में बढ़ गये प्रदूषण से होने वाले नुकसान पर रोशनी डालते हुए मशहूर छाती और श्वांस रोग विशेष डा एस के कटियार ने गुरूवार को बताया कि पटाखों के धुएं से बुजुर्ग लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।