पोस्ट ऑफिस में रोज सिर्फ 55 रुपये बचाकर ले सकते हैं 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस
पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत अब आप लगभग 10 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं. जानें पोस्ट ऑफिस की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में सब कुछ..
ये तो आप जानते ही होंगे की इस महीने पोस्ट ऑफिस का बैंक लॉन्च हो रहा है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस आपको लाइफ इंश्योरेंस भी देता है. आपको जान कर हैरानी होगी कि भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान ही 1 फ़रवरी 1884 को Postal Life Insurance यानी PLI पेश किया गया था. यह भारत की सबसे पुरानी जीवन बीमा स्कीम मानी जा सकती है. आज PLI (Postal Life Insurance) स्कीम के अंतर्गत 43 लाख से ज्यादा अधिक पॉलिसीहोल्डर हैं. इस योजना के तहत अब आप लगभग 10 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं. जानें पोस्ट ऑफिस की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में सब कुछ…
PLI का इतिहास
सन 1894 में इस योजना के अंतर्गत पोस्टल एंड टेलीग्राफ विभाग से जुड़ी महिला कर्मचारियों को भी बीमा कवर दिया गया, यह वह समय था जब कोई अन्य बीमा कंपनी महिला जीवन को बीमा में कवर नहीं करती थी.