भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज में महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज बस कुछ घंटों में होने वाला है. पहला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. यह मैच रात 8:30 बजे प्रॉविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत की छह खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप में भाग ले रही हैं. पिछले पांच वर्ल्ड टी20 में भारत कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाया है. वह 2009 और 2010 में सेमीफाइनल में पहुंचा था. यह पहला मौका है जबकि महिला विश्व टी20 मेंस से अलग आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले महिला और पुरूष दोनों के टूर्नामेंट एक साथ होते थे.
दोनों टीमें
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, अनुजा पाटिल, मिताली राज, अरुनधती रेड्डी, जेमिमाह रॉड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूरा वस्त्राकर, राधा यादव और पूनम यादव.
न्यूजीलैंड टीम: ऐमी सैटर्थवेट, सूजी बेट्स, बर्नाडिन बेजुईडेनहाउट, सोफी डिवाइन, केट इब्राहिम, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेली जेनसेन, ले कैसपेरेक, अमेलिया कैर, केटी मार्टिन, ऐना पीटरसन, हैरिअट रो, ली तहुहू और जेस वॉटकिन.