सिलेंडर विस्फोट में घायल दूसरे की भी हुई मौत
श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर के पुलिस चौकी बदला के चंद कदम की दूरी पर जमुनहा-बहराइच मार्ग के इलाहाबाद बैंक महरु मुर्तिहा के सामने किराए के मकान में कई वर्षों से गैस रिफलिंग व त्योहार आने पर पटाखे का कारोबार चलता था। बुधवार को शाम करीब 4:30 बजे दुकान के पीछे गोदाम में पटाखे व गैस का गोदाम में अचानक बड़ा विस्फोट होते ही चौराहे पर अफरा तफरी मच गई।
गोदाम के पास घर बनाकर रह रहे पड़ोसी अब्दुल रहीम का बेटा हसीब उर्फ बाऊर जो गूंगा था, छत पर खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने गया था। धमाके की चपेट में आने से वह घटना स्थाल से करीब 20 फुट दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि गैस और पटाखे का कारोबार कर रहे बब्लू पटवा पुत्र अर्जुन पटवा उम्र 30 वर्ष निवासी गिलौला बुरी तरह झुलस गया। जिसको पुलिस ने एम्बुलेंस से भिनगा चिकित्सालय भेजवाया । वही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।