प्रधानमंत्री ने वाराणसी में 19154.52 करोड़ रु0 लागत की 37 विकास एवंनिर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन आज सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के बरकी गांव में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में महिला लाभार्थियों से संवाद कर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उन्हें मिल रहे लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने 19154.52 करोड़ रुपये लागत की 37 विकास एवं निर्माण परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 12578.91 करोड़ रुपये लागत की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 6575.61 करोड़ रुपये लागत की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने बनारस रेल इंजन कारखाने के 10,000वें लोकोमोटिव का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री जी ने ‘काशी सांसद खेल प्रतियोगिता-2023’ के लाइव खेल कार्यक्रम को भी देखा। उन्होंने कार्यक्रम के विजेताओं के साथ वार्तालाप करते हुए उन्हें शाबाशी दी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आगामी ‘काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता’ के रजिस्ट्रेशन पोर्टल एवं क्यू0आर0 कोड का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जब काशी का विकास होता है, तो उत्तर प्रदेश का विकास होता है। जब उत्तर प्रदेश का विकास होता है, तब देश का विकास होता है। इसी भाव के साथ आज यहां करीब 20 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। आप लोगों ने इस बार देव दीपावली में रिकॉर्ड तोड़ दिया। काशीवासियों ने जो काम दिखाया है, दुनिया जब उसका गौरवगान करती है, तो सबसे ज्यादा खुशी उन्हें होती है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज की परियोजनाओं से काशी के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने लाल किले से कहा था कि हमें कम से कम 15 शहरों में घूमना चाहिए। उन्हें खुशी है जो लोग पहले विदेश घूमने जाते थे, वह आज अपने देश में घूम रहे हैं। पर्यटन बढ़ता है, तो विकास बढ़ता है। पर्यटन में वृद्धि से काशी के लोगों की आय बढ़ी है। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। जो बाहर से आता है, उसे कैसे पता होगा कि ये मलईयों का मौसम है। गौदोलिया की चाट और रामनगर की लस्सी की जानकारी भी आज काशी वेबसाइट पर मिल जाती है। आस्था और अध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव दिन-प्रतिदिन बुलंद होता जा रहा है।
आधुनिक कनेक्टिविटी और सुन्दरीकरण से क्या बदलाव आता है, यह हम काशी में देख रहे हैं। आज बनारस रेल इंजन कारखाने में निर्मित 10,000वें इंजन का भी संचालन हुआ है। यह मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वल्र्ड के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सशक्त करता है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज काशी समेत सारा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ हजारों गांवों तथा हजारों शहरों में पहुंच चुकी है। करोड़ों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं। इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है, उसको देशवासी मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कहते हैं। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ एक चलता-फिरता विश्वविद्यालय है।
हमारा प्रयास है कि भारत सरकार ने गरीब कल्याण तथा जन-कल्याण की जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनसे कोई भी वंचित न रहे। इसलिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एकदम सुपरहिट हो गई है। जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, उन्हें यह विश्वास हुआ है कि उनका जीवन अब और बेहतर होगा। विकसित भारत के लिए देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और हर गरीब का विकास होना बहुत जरुरी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रधानमंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सभी एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। 140 करोड़ देशवासी इस भारत पर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। भारत का दुनिया में सम्मान बढ़ा है। देश आज आधुनिकतम और विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर के दर्शन कर रहा है। यह भारत अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहा है। पहली बार गरीब किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने हंै। आज चेहरा देख कर नहीं, बल्कि बिना भेदभाव के, शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मोदी जी की गारण्टी के माध्यम से मिल रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश में पिछले साढ़े नौ वर्षों में हुए परिवर्तन विश्वास के परिवर्तन हैं। यह नया भारत मोदी जी की गारण्टी का भारत है। यह नया भारत हर नागरिक को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ की गारण्टी देता है। मोदी जी की गारण्टी वैन गांव-गांव में विकसित भारत के संकल्पों के साथ आगे बढ़ रही है। आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि कोई प्रधानमंत्री अंतिम पायदान के व्यक्ति के साथ बैठकर योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर रहा है। इस सम्बन्ध में आगे और क्या किया जा सकता है, इसकी कार्ययोजना भी बना रहे हैं। जो लोग अभी तक योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें योजनाओं का लाभ देने के लिए भी यह गारण्टी वैन आयी है। वर्ष 2047 में भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प की पूर्ति के लिए हम सभी को भी अपने नागरिक कर्तव्यों की पूर्ति करनी होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी काशी के विकास की 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए पधारे हैं। हमने पिछले 09 वर्षों में बदलती हुई काशी को देखा है। अपने पुरातन सांस्कृतिक वैभव को बनाए रखते हुए, नई काया और कलेवर में काशी को दुनिया देख रही है। आज लोकार्पित और शिलान्यास की जा रही परियोजनाओं में इंफ्रास्ट्रक्चर, ओवर ब्रिज, सड़कों के चैड़ीकरण, रेलवे, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित आम नागरिक से जुड़ी हुई अनेक परियोजनाएं सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधान परिषद सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी, गुजरात विधान सभा के अध्यक्ष श्री शंकर भाई चैधरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि लोकार्पित परियोजनाओं में सड़क एवं सेतु के अंतर्गत लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर 04 लेन सड़क का निर्माण कार्य 166.14 करोड़ रुपये, लहरतारा-फुलवरिया-शिवपुर मार्ग पर सम्पार संख्या 04 स्पेशल पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य 93.15 करोड़ रुपये, लहरतारा-फुलवरिया- शिवपुर मार्ग पर सम्पार संख्या 05 सी पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य 66.31 करोड़ रुपये, 20 ग्रामीण एवं नगरीय सड़कों का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य 39 करोड़ रुपये, कैथी में गंगा नदी के किनारे मार्कण्डेय महादेव घाट से संगम घाट तक पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य
7.30 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में जनपदीय ड्रगवेयर हाउस का निर्माण कार्य 8.09 करोड़ रुपये, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पाण्डेयपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य 5.72 करोड़ रुपये का लोकार्पण शामिल हैं।
इसके अलावा, राजकीय महिला डिग्री काॅलेज बी0एल0डब्ल्यू0 में शिक्षण कक्ष व प्रयोगशाला का निर्माण कार्य 1.16 करोड़ रुपये, डायट वाराणसी में आॅडिटोरियम एवं प्रशिक्षण हाॅल का निर्माण कार्य 1.15 करोड़ रुपये, पुलिस कल्याण के अंतर्गत पी0ए0सी0 भुल्लनपुर में 200 बेड क्षमता की बैरक का निर्माण कार्य 10.02 करोड़ रुपये, पुलिस लाईन वाराणसी में 150 बेड क्षमता की बैरक का निर्माण कार्य 7.44 करोड़ रुपये, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजना अंतर्गत वाराणसी के लिये एकीकृत पर्यटक प्रबंधन प्रणाली 5.07 करोड़ रुपये, वाराणसी सूचना वेब पोर्टल 2.25 करोड़ रुपये, वाराणसी में 09 स्थलों पर स्मार्ट बस शेल्टर का निर्माण कार्य 1.84 करोड़ रुपये, रेलवे, एयरपोर्ट एवं अन्य परियोजना के अन्तर्गत डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ‘न्यू पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन’ नई रेल लाइन 10,903 करोड़ रुपये, बलिया-गाजीपुर सिटी खण्ड के रेलवे लाइन का दोहरीकरण 564 करोड़ रुपये, इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन खण्ड के गेज परिवर्तन का कार्य 213 करोड़ रुपये, जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी के मध्य नई बाईपास कॉर्ड लाइन का निर्माण 80 करोड़ रुपये, कैण्ट रेलवे स्टेशन पर रेल दावा अधिकरण का निर्माण 2.23 करोड़ रुपये, अलईपुर में 132/33 के0वी0 एम0वी0ए0 विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण 67.74 करोड़ रुपये, श्री लालबहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी पर टर्न पैड एवं लिंक टैक्सी ट्रैक हेतु फिलेट्स का निर्माण कार्य 8.41 करोड़ रुपये, श्री लालबहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी पर नवीन फायर स्टेशन एवं आपात कालीन चिकित्सा केन्द्र का निर्माण कार्य 6.89 करोड़ रुपये तथा बैतालपुर, देवरिया में पेट्रोलियम ऑयल सुविधाओं का विस्तारीकरण 319 करोड़ रुपये सहित 12578.91 करोड़ रुपये लागत की कुल 23 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।
शिलान्यास की गयी परियोजनाओं में जनपद चित्रकूट में 800 मेगावाॅट सोलर पार्क का निर्माण 4,000 करोड़ रुपये, जनपद मीरजापुर में न्यू पेट्रोलियम ऑयल टर्मिनल का निर्माण 1076 करोड़ रुपये, वाराणसी-भदोही एन0एच0 731 बी (पैकेज-2) का 04 लेन चैड़ीकरण 917.91 करोड़ रुपये, जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 69 पेयजल परियोजनाओं का स्थापना कार्य 279.86 करोड़ रुपये, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के ट्राॅमा सेन्टर में 150 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल की स्थापना 119.74 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग की 13 सड़कों का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 84.79 करोड़ रुपये, दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु नवीन समेकित विशेष माध्यमिक आवासीय विद्यालय का निर्माण 38.77 करोड़ रुपये, वाराणसी नगर के 8 गंगा घाटों के पुनर्विकास का कार्य 15 करोड़ रुपये, अलईपुर के पास रेल लाइन पर सब-वे का निर्माण 14.41 करोड़ रुपये, नक्खी घाट के पास रेल लाइन पर सब-वे का निर्माण 14.41 करोड़ रुपये, ग्राम पिसौर, शिवपुर में कल्याण मण्डप का निर्माण 4.71 करोड़ रुपये, आई0टी0आई0 करौंदी में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण 3.55 करोड़ रुपये, महिला आई0टी0आई0, चैकाघाट में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण 3.55 करोड़ रुपये तथा सारनाथ में सारंगनाथ परिसर का पर्यटन विकास कार्य 2.91 करोड़ रुपये सहित कुल 6575.61 करोड़ रुपये की लागत से 14 विकास एवं निर्माण परियोजनाएं शामिल हैं।
———