LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आगमन के अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये और उनसे संवाद किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में रामगढ़ताल के पास स्थित योगीराज गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह के सामने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आगमन के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियां से संवाद किया। मुख्यमंत्री जी ने कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, बाल विकास पुष्टाहार, ओ0डी0ओ0पी0 सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया और बच्चां का अन्नप्राशन एवं महिलाओं की गोदभराई की।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी अगर भारत का कोई नागरिक यह कहता है कि उसे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया और वह इसका हकदार था, तो यह बात लोकतंत्र पर एक गम्भीर प्रश्न खड़ा करती है। इसीलिए श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद बिना किसी भेदभाव के समाज के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से जिन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला है, उनके साथ संवाद और जिन्हें योजनाआें का लाभ नहीं मिल पाया है, उनका रजिस्ट्रेशन करके, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इस यात्रा से प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय, हर घर गरीब परिवार को उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन, हर घर में एल0ई0डी0 बल्ब के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ-साथ सस्ती बिजली उपलब्ध कराने, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल योजना, मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि अनेक कार्यक्रमों को एक साथ जोड़ा गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूरे देश में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के कार्यक्रम चल रहे है। हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाकर सभी शोषित, गरीब तथा वंचित जन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर, उनके जीवन में परिवर्तन लाने तथा वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया की एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने में अपना योगदान देना होगा।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवम्बर, 2023 को भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थल खूटी, रांची, झारखण्ड से प्रारम्भ हुई। यह यात्रा 25 जनवरी, 2024 तक लगभग ढाई लाख पंचायतों में 25,000 वीडियो वैन के माध्यम से पहुंचेगी। यह उत्तर प्रदेश के 57,000 स्थानां पर, लगभग 762 नगर निकायों में पहुंचेगी। जिन लोगां को योजनाओं का लाभ मिला है या जिसमें कोई कमी रह गयी है, तो उसकी जानकारी हासिल करना और जिन लोगां को अभी तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रारम्भ हुई है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2014 में कहा था कि उनकी सरकार गरीब, गांव, महिलाओं, युवाओं और किसानों को समर्पित होगी। केन्द्र सरकार की योजनाएं गांव को मजबूती प्रदान कर रही हैं, गरीब महिलाओं का सशक्तिकरण व युवाओं को आवाज दे रही है तथा किसानां को सहजतापूर्वक हर क्षेत्र में बढ़ने का मौका दे रही है। अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों को मुख्यधारा में आने का अवसर दे रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लाभार्थियों की जुबानी उनकी कहानी सुनने का अवसर मिला। जो भी लाभार्थी यहां चर्चा कर रहे थे, वह भावुक हो रहे थे।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने गांवां मे गरीबों, पिछड़ों, शोषितों व महिलाओं को संबल देने का कार्य किया है। आज 09 करोड़ से ज्यादा लोगों को गैस कनेक्शन मिल गया है। यदि अभी भी कोई बहन इससे वंचित रह गयी है, तो उसे गैस कनेक्शन देने का कार्य किया जायेगा। आज 55 करोड़ लोग जनधन खाता खुलवाकर बैंक की सुविधाआें का लाभ ले रहे हैं और विकास के नये आयाम से जुड़ रहे हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 11 करोड़ 74 लाख किसानों के खाते में 02 करोड़ 08 लाख 80 हजार करोड़ रुपये पहुंचाये गये हैं। इससे किसानों को रबी, खरीफ व जायद की खेती में सुविधा मिल रही है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 04 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ देकर नई ताकत दी गयी है। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत साढ़े 12 करोड़ बहनां को इज्जत घर देने का कार्य किया है। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 10 करोड़ 74 लाख परिवारों के 50 करोड़ लोगां को प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान कार्ड दिया है, जिससे गंभीर बीमारियों में 05 लाख रुपये का इलाज हो सकता है।

Related Articles

Back to top button