मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत 51 कृषकों को
दिये गये टै्रक्टर को सफेद झण्डी दिखाकर रवाना किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयन्ती किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विधान भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा तथा उसके सम्मुख रखे चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री जी ने विधान भवन के सामने मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत 04 कृषकों को ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाभी प्रदान की। उन्होंने 51 कृषकों को दिये गये टै्रक्टर को सफेद झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, मत्स्य मंत्री श्री संजय निषाद, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयेन्द्र प्रताप सिंह, कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।