राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी तथा
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां सुना।
श्री नड्डा तथा मुख्यमंत्री जी ने बाराबिरवा स्थित आदर्श कुष्ठ आश्रम पहुंचकर कुष्ठ रोगियों से संवाद किया और उन्हें कम्बल वितरित किए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की लाभार्थी से भेंट की। श्री नड्डा तथा मुख्यमंत्री जी ने आदर्श कुष्ठ आश्रम परिसर में स्थित मन्दिर में दर्शन-पूजन भी किया। श्री नड्डा एवं मुख्यमंत्री जी दुबग्गा, रिंग रोड पर आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, विधान परिषद सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।